December 23, 2024

माह जनवरी 2023 से प्रारंभ होगा मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं विशेष टीकाकरण सप्ताह जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

माह जनवरी 2023 से प्रारंभ होगा मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं विशेष टीकाकरण सप्ताह
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 16 दिसम्बर 2022-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति तथा विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा तथा मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विशेष टीकाकरण सप्ताह की आवश्यक तैयारी के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि को शत प्रतिशत हासिल करने एवं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल होने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित हो रहे सघन टी.बी. एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शंकास्पद मरीजों की खोज, सर्वे के लिए प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत तक हासिल करते हुए व्यापक रूप से सर्वे का कार्य मैदानी अमलों द्वारा किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला बेमेतरा में वर्ष 2023 तक मीजल्स रूबेला का उन्मूलन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण करके मीजल्स रूबेला तथा विशेष टीकाकरण अभियान हेतु शून्य से 16 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों एवं गर्भवती महिला जिनके टीके लंबित है, उनकी सूची तैयार किये जाने की जानकारी दी गई। जिसके अनुसार से आगामी माह जनवरी से मार्च तक माह के प्रथम सप्ताह में विशेष टीकाकरण सप्ताह आयोजित करते हुए सभी लंबित हितग्राहियों को टीकाकरण किया जावेगा। गृह भ्रमण के दौरान मध्यम व कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करना, बुखार के साथ लाल चकते वाले बच्चों को चिन्हांकित कर उनका सैम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेजना, नियमित टीकाकरण में देने वाली सेवाओं की प्रदायगी की जावेगी जिसके लिए कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को आवश्यक समन्वय बनाने एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वय के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मीजल्स रूबेला उन्मूलन तथा विशेष टीकाकरण सप्ताह के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता ए.एन.एम., मितानिन के साथ-साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर सर्वे करके टीकाकरण से छुटे हुए गर्भवती माता एवं 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर (ड्यू लिस्ट) तैयार कर कार्ययोजना बनाते हुए, टीकाकृत किया जायेगा। विशेष टीकाकरण सप्ताह माह जनवरी से माह मार्च 2023 तक प्रथम सप्ताह में शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर आयोजित किये जायेगंे।
कलेक्टर द्वारा सघन टी.बी. खोज एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में सर्वे करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का हर संभव सहयोग देने एवं निःशुल्क प्रदाय करने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने एवं आगामी माह में आयोजित होने वाले मीजल्स रूबेला उन्मूलन तथा विशेष टीकाकरण अभियान में अपने बच्चों का छुटे हुए टीके का निःशुल्क टीकाकरण अवश्य कराने के लिए जनसामान्य से अपील किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *