स्व-सहायता समूह के लिए गौठान बना रोजगार का आधार
स्व-सहायता समूह के लिए गौठान बना रोजगार का आधार
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 16 दिसम्बर 2022-छ.ग. शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठान ग्राम-बोरतरा विकासखण्ड नवागढ़ में कार्यरत गायत्री महिला स्व-सहायता समूह की महिलाए वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन का कार्य कर रही है। समूह की अध्यक्ष श्रीमति पायल खरे ने बताया की समूह द्वारा 411 क्वि. वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन किया साथ ही 80 क्वि. सुपर कम्पोस्ट का उत्पादन किया है. जिससे उनके समूह को 163000 रूपये लाभ हुआ है। घरेलू कार्य के साथ-साथ खेती एवं गौठान में स्व-सहायता समूह के माध्यम से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट से प्राप्त आय को उन्होंने बच्चो की पढ़ाई एवं स्वयं के लिए गहने खरीदने हेतु व्यय किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ ने बताया कि गोधन न्याय योजना, स्व सहायता समूह की महिलाओं का अतिरिक्त आय का स्रोत बन गया है, उन्हें गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हुये हैं। वर्तमान में वि.ख. नवागढ़ के गौठानों के विभिन्न गतिविधियों में कार्यरत 100 से अधिक समूहो को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है।