December 23, 2024

निशुल्क साइकिल वितरण किया हाई स्कूल कटई में : अध्यक्ष पवन सांडे

निशुल्क साइकिल वितरण किया हाई स्कूल कटई में : पवन सांडे

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटई के हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है जिसमें शाला समिति के अध्यक्ष पवन सांडे द्वारा वितरण किया गया और ग्राम पंचायत कटई के सरपंच रेणु कल्याण घृतलहरे द्वारा भी साइकिल वितरण किया गया एवं साथ में शाला समिति के समस्त सदस्यगण और पालकगण उपस्थित रहे

पवन सांडे ने बताया कि हाई स्कूल कटई में पैदल चल कर आते जाते थे बालिका जिसमे से 52 बालिका को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्राप्त हुआ। और बालिका पैदल चल कर आने जाने में पढ़ाई में समय को मेंटेन नही कर पता था जिससे समय की बर्बादी हो रहा था जिससे शासन के योजना के अनुसार आज कटई स्कूल में बालिका सायकल पाकर बहुत खुश हुआ जिससे बालिका राज्य सरकार भूपेश बघेल और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त किया जो हमारे शाला में पढ़ने वाले बच्चे पैदल चल कर आते थे जिसके कारण पढ़ाई में काम समय दे पाते थे जिससे आज शासन के योजना के अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना में 52 बालिका को साइकिल वितरण किया बच्चों सरस्वती साइकिल योजना का लाभ उठाकर अपने समय को बचा कर पढ़ाई में समय दे ताकि कटई स्कूल का नाम रोशन करे ऐसे उम्मीद,आशा बनने रखने की बात बच्चों के समक्ष बात रखी पवन सांडे।

निशुल्क साइकिल वितरण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटई के शिक्षक जीवन लाल ठाकुर (प्राचार्य) और शिक्षकगण रमेश बंजारे, गोविंद बया,हुपेंद्र साहू, भानुप्रताप यादव,देवांगन,राधा, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *