मोर आवास, मोर अधिकार को लेकर प्रचार प्रसार करने ग्राम पंचायत चकलाकुण्डा पहुँचे भाजपा नेता डॉ, जगजीवन खरे
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
नवागढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल रही राज्य सरकार की नाकामी को ले करके भारतीय जानता युवा मोर्चा के नेतृत्व में मोर आवास, मोर अधिकार पी एम आवास योजना के खण्डसरा मंडल के प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे ने ब दिन गुरुवार को ग्राम चकलाकुण्डा में बैठक जिसमें महिलाओं और पुरुष बड़ी सख्या में उपस्थित थे, इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।