छात्रावास अधीक्षिका को जाति सूचक गाली गलौज कर छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफतार
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदा बाजार- अनुसूचित जाति कन्या आश्रम की अधीक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराया के ग्राम गिरौदपुरी के भुनेश्वर डडसेना व मारुत नंदन पटेल दिनांक 11/11/22 के दोपहर 02/30 बजे अनुसूचित जाति कन्या आश्रम गिरौद पुरी में जबरदस्ती प्रवेश कर प्रार्थीया को नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हुए नीच जाति गाडा के हो काकर अपमानित कर बेइज्जत करने की नियत से प्रार्थिया का हाथ बाह पकड़ लिए थे की रिपोर्ट पर चौकी गिरौदपुरी में अपराध क्रमांक 222/22 धारा 451,506,354,34 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में प्रर्थिया एवं गवाहों के कथन के आधार पर कि आरोपियों के द्वारा प्रार्थीया को नीच जाति गाडा के हो बोलकर अपमानित करना पाए जाने से प्रकरण में एसटी /एससी की धारा 3 (2) ब,3(2)( v क) जोड़ी गई आरोपीगण भुवनेश्वर डडसेना व मारुत नंदन पटेल घटना दिनांक से ही फरार थे जिनका भारी मस्कत्त के बाद पता तलाश कर इनके सकूनत में होने की सूचना पर चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर इनके सकूनत दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया आरोपियों के द्वारा उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया | उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी नवीन शुक्ला, प्रधान आरक्षक राम प्रवेश घृतलहरे, संतोष टंडन आरक्षक मनोज पटेल, तिलक सिदार, प्रीबेंकर रात्रे की सराहनीय भूमिका रही |
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से