दुर्घटनाग्रस्त शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी
दुर्घटनाग्रस्त शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी
गर्वित मातृभूमि/पिथौरा:- तहसील के अंतर्गत सांकरा थाना क्षेत्र में बड़े लोरम व सिंगारपुर के बीच एक अज्ञात शव मिला था ,जिसमे सांकरा पुलिस की टीम समय पहुंच कर मामले को समाला पुलिस की कड़ी छान बिन के बात पता चला कि मृत व्यक्ति का नाम सुरेश कुमार मरापी /पिता दीपक कुमार मारापी उम्र 20 गांव विटाल खौली थाना धनोरा तहसील केशकाल जिला कोंडागांव का रहने वाला है।