नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में पत्थर से सिर कुचल कर की हत्या
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
नवागढ़- बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में अज्ञात लोगो नें पत्थर से सिर कुचल कर युवक की हत्या कर दिया,ये अंधे कत्ल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती,आरोपी ने पुलिस को किया खुला चैलेंज उसने कहा हैं 18 दिसम्बर को एक और करने की चुनौती पर्ची लिखकर पुलिस को किया हैं खुला चैलेंज,आरोपी ने अपने आप को लिखा king ।जिले में इससे पहले भी कई हत्याये हुई हैं जिसमें पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली हैं,अब ये देखना हैं कि इस अंधे कत्ल की गुत्थी कबतक सुलझा पायेगी,