गुरुघासीदास बाबा जी के जयंती पर प्रदेश में मांस विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित करने की मांग
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के कुवरजीत गायकवाड (जिला उपाध्यक्ष बेमेतरा ) ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मुख्य सचिव को ट्विट कर मांस विक्रय पशु वध में बंद करने की मांग कि है उन्होंने कहा कि जिससे न केवल सतनामी समाज बल्कि बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग चलने की हम सब छत्तीसगढियो की इच्छा व आस्था का सम्मान होगा। बाबा जी ने सम्पूर्ण जीवन समाज को मांसाहार और मदिरापान के घोर विरोधी रहे।