नादंघाट से सिम्स बिलासपुर के लिए न्यू नेटल का केस मिला
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
आज दिनांक 13/12 2022 समय 13:29 केस आईडी 1684590 में पीएसी नादंघाट से सिम्स बिलासपुर के लिए न्यू नेटल का केस मिला तत्काल केस लेने के लिए phc नानघाट पहुंचे न्यू नेटल बेबी को एंबुलेंस में लेकर वाइटल मॉनिटर किया तो पाया कि न्यू नेटल बेबी सांस नहीं ले रहे थे हार्टबीट लो था समथिंग 30-40 बिटवीन तो इआरसीपी लिया ercp ने सीपीआर करने को बोला की सीपीआर करते हुए सिम्स हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए जैसे-जैसे सीपीआर करते गए एंबू देते गए तो हार्टबीट में प्रोग्रेस हुआ और धीरे-धीरे एक ऐसा समय आया की बच्चे स्वयं सांस लेना प्रारंभ कर दिया तो फिर ऑक्सीजन देते हुए सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया इसे देखकर बच्चे के परिजन खुश हो गए।इएमटी नरेंद्र कुमार वर्मा और पायलट कमल कुमार साहू