108 एंबुलेंस मे गूंजी किलकारी, इएमटी व पायलट ने कराई डिलीवरी, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
यह घटना नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेउर की है जहां लगभग सुबह 7:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर लोकेशन में स्थित 108 एंबुलेंस मे लेबर पेन का केस मिला, तथा ईएमटी – विवेक राजपूत, व पायलट – एस कुमार पात्रे, ने स्थिति को की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नेउर गांव की ओर प्रस्थान किया. जहां उन्होंने पाया कि महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी, स्थिति को ध्यान में रखते हुए इएमटी ने तत्काल महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर की ओर प्रस्थान किया, रास्ते में महिला के प्रसव पीड़ा और बढ़ गई, महिला की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इएमटी ने रास्ते में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, जिसमें महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर मे एडमिट कराया गया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं