जन्मदिन ऐतिहासिक रहा :- अमित यादव जनसेवक
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोलिया के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों व शिक्षक गणों द्वारा क्षेत्र के जनसेवक अमित यादव जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर छोटे से ऐतिहासिक जन्म दिवस कार्यक्रम रखा गया था जिसमें प्यार भरा आशीर्वाद व बच्चों का प्यार मिला इसके लिए अमित यादव ने कहा यह मेरा जीवन का ऐतिहासिक जन्मदिवस है। मैं हमेशा इस पल को अपनी जीवन के हर रास्ते हर लम्हों में याद रखूंगा जहां स्कूल पहुंचते ही बच्चों द्वारा हार माला व गुलदस्ता से किया स्वागत वही दिए जन्मदिवस की बधाई जहां बच्चों के साथ केक काटे वही बच्चों को बांटी गई मिठाईयां जिसके लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा जीवन का एक अमूल्य ऐतिहासिक जन्मदिवस था जो शासकीय प्राथमिक शाला ढोलिया में संपन्न हुआ इसके लिए मैं शिक्षक गणों सहित बच्चों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिसमें समस्त शिक्षक गण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।