December 23, 2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आम नागरिकों को दी जा रही है बेहतर सुविधाएं

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आम नागरिकों को दी जा रही है बेहतर सुविधाएं


गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 12 दिसम्बर 2022-शासन द्वारा आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। बेमेतरा जिले में अनेक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में बेमेतरा जिले में ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करने के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र का संचालन किया जा रहा था। जिसमें केवल गर्भवती महिलाओं की जांच एवं शिशुओं का टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध थी एवं लैब जॉच की सुविधा उपलब्ध नही थी। शासन के प्रयास से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में उन्नयन कर वहां गैर संचारी रोग, दवाई वितरण, योगा, 07 प्रकार के लैब जॉच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सेवा प्रदान की जा रही हैं।

टेलीकंसलटेशन-वित्तीय वर्ष 2022-23 टेलीकंसलटेशन के माध्यम से ग्रामीण स्तर में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संभावित मरीजों का मातृ एवं शिशु अस्पताल, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल आफिसर ई-संजीवनी सॉफ्टवेयर के माध्यम से सीधे वीडियो कॉल कर हितग्राहियों की समस्या को देखकर, पूछकर आनलाईन ओपीडी पर्ची के माध्यम से दवाइयां देकर उपचारित किया जा रहा हैं। वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह सुविधा नहीं थी।
ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर-जिले में 04 वर्ष पूर्व तक आपातकालीन सेवायें हेतु ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं होने के कारण मृत्यु की संभावना ज्यादा रहता था। किन्तु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला अस्पताल में 04 कुल 250, 300, 500, 100 एलपीएम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा में 01 ऑक्सीजन प्लॉट 525 एलपीएम एवं 5 एलपीएम और 10 एलपीएम के 164 आक्सीजन कन्सन्टेªटर लगने के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति हो पा रही है और आपातकालीन सेवाओं में ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। ओपीडी-वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले की कुल ओपीडी-451778 था, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में बढ़कर 548508 (21 प्रतिशत) की वृद्धि हो गयी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की पदस्थापना.वित्तीय वर्ष 2017-18 में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 02 पद (ग्रामीण स्वास्थ्य महिला एवं पुरुष) की स्वीकृति होती थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 04 पद (ग्रामीण स्वास्थ्य महिला एवं पुरुष, द्वितीय ए.एन.एम. एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की स्वीकृति से स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किया गया है।
मोबाईल मेडिकल यूनिट-108, वित्तीय वर्ष 2017-18 जिले में 07 संजीवनी एक्सप्रेस (108) वाहन उपलब्ध था, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 10 संजीवनी एक्सप्रेस (108) में 01 एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस एवं 02 मोबाईल मेडिकल वाहन (एमएमयू) वाहन स्वीकृत है। एण्ड्रोजन असंवेदनशीलता सिंड्रोम (एआईएस) की सहायता से महत्वपूर्ण मामले को उच्च संस्थान में रेफर करने में मरीजों को जोखिम से कम खतरा रहता हैं।
संस्थागत प्रसव- वित्तीय वर्ष 2017-18 में 12970 प्रसव हुए थे जिसमें से संस्थागत प्रसव 12391 एवं घर प्रसव 579 का 4.46 प्रतिशत था। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह अक्टूबर 2022 कुल प्रसव 5969 में से संस्थागत प्रसव 5866 के विरुद्ध 103 घर प्रसव हुए जो कि संस्थागत प्रसव का 1.72 प्रतिशत है कुल प्रसव के विरुद्ध घर प्रसव मे कमी आई हैं।
गर्भवती महिला पंजीयन-वित्तीय वर्ष 2017-18 में 17705 गर्भवती महिला का पंजीयन केवल उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर किया जा रहा था वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह अक्टूबर 2022 तक 10610 गर्भवती महिला पंजीयन जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निजी अस्पताल में भी प्रारंभ कर दिया गया है।
पूर्ण टीकाकरण-वित्तीय वर्ष 2017-18 में जीवित जन्म 12856 के विरुद्ध पूर्ण टीकाकरण 15095 का प्रतिशत 100 प्रतिशत है एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 माह अक्टूबर 2022 की स्थिति में पूर्ण टीकाकरण 8970 का जीवित जन्म 5929 प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना-मुख्यमंत्री छ.ग. शासन द्वारा 02 अक्टूबर 2019 महात्मा गांधी की 150 वें जन्मदिवस के अवसर पर शुभारंभ किया गया था इसके पूर्व हाट बाजार में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु केवल नजदीकी उपस्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही थी। जिला बेमेतरा में 55 हाट बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालन किया जा रहा हैं। जिसमें मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मोसिस्ट पूरी टीम द्वारा कुल 368277 लोगो की जॉच की गई एवं 353084 हितग्राहियों को दवा प्रदान की गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *