मानव अधिकार दिवस के अवसर पर छात्रावास, जिला जेल व अन्य स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक
मानव अधिकार दिवस के अवसर पर छात्रावास, जिला जेल व अन्य स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 11 दिसंबर 2022/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशन में “स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन 2022 के तहत मानव अधिकार दिवस के अवसर पर श्रीमती मधु तिवारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) बेमेतरा, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा बेमेतरा द्वारा प्री मैट्रीक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्राओं को मानव अधिकार के साथ साथ लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर बालिका छात्रावास के छात्रों द्वारा नृत्य प्रदर्शन के साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लिया। साथ ही श्रीमती मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, श्रीमती कामिनी वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा एवं पेनल अधिवक्ताओं के द्वारा जिला जेल बेमेतरा द्वारा उपस्थित बंदियों को रिमांड स्तर पर बंदियों के अधिकार, प्री- बार्गेनिंग, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, कुमारी प्राची तिवारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान बेमेतरा तथा जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर मानव अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये अन्य उपयोगी कानून जैसे सूचना का अधिकार एफ. आई. आर की जानकारी, नेशनल लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाईल्ड ट्रैफिकिंग, नालसा हेल्पलाई 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 साईबर क्राईम, पर्यावरण सुरक्षा-जीवन रक्षा, बाल श्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न, बाल श्रम एवं नशा मुक्ति व महिला एवं बच्चों के तस्करी के संबंध जानकारी प्रदान करते हुये विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी दिया गया।