December 23, 2024

बौलोदा बाजार भाटापारा जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम ग्राम-नेवथा में आयोजित किया

गर्वित मातृभूमि / बलोदा बाज़ार

आप सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों को पता है कि विपत 08/12/2022 बलोदा बाजार भाटापारा जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम सिमण अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम-नेवथा में आयोजित किया गया बल्कि मेसर्स रखाई पॉवर एण्ड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ग्राम केसदा में स्थापित होना प्रस्तावित है। अखिल भारतीय मजदूर अंग्रेज ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब देव महाराज एवं सिमण ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष कप पूरन करे, दुर्गेश वर्मा निवासी केसदा द्वारा प्रशासन को खेद व्यक्त किया गया कि कम्पनी प्रबंधनसुरक्षा एवं स्वास्थ्य सहित पर्यावरणीय व्यवस्था लचर ही रहा है। हमारी मांग है कि श्रेणिय शिक्षित एवं योग्यता भी युवाओ को कम्पनी में रोजगार प्राप्त हो। घाटी मांग है कि कॉपरी प्रबंधन अपनी अधिनियम को अंतरश: पालन करें। अन्यथा जनता के साथ मिलकर कु-प्रशासन एवं पानी प्रबंधन के खिलावु भगवान नंद किया जाएगा ॥

रिपोर्टर दुर्गम दास

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *