December 23, 2024

15 को शिवपुरी में शिवराज : कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री सिसोदिया नेे ली अधिकारियों की बैठक, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

15 को शिवपुरी में शिवराज : कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री सिसोदिया नेे ली अधिकारियों की बैठक, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गर्वित मातृभूमि/शिवपुरी/मध्यप्रदेश:- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिवपुरी में 15 दिसंबर को पधार रहे हैं। यहां वह संभागीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभागीय सम्मेलन के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यक्रम की समीक्षा बैठक प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में ली। कार्यक्रम में क्या होगा। कैसे होगा? कैसे किया जाना है? उपरोक्त की पूरी जानकारी बिंदुवार प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने अधिकारियों से ली और उन्हें निर्देश एवं सुझाव भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दिए। बैठक में वन टू वन अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने उनसे पूछा कि आप सीएम को अपने विभाग की क्या जानकारी देना चाहते हैं? कैसे देंगे। अधिकारियों के प्रस्तुतिकरण पर प्रभारी मंत्री ने उन्हें मार्गदर्शित करते हुए बताया कि आपको इस योजना का इस तरह से प्रस्तुतिकरण करना है। अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मेलन के संदर्भ में एक-एक तैयारी कराके प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जन कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर चुके हैं। उनकी कार्यप्रणाली का सारांश यह है कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हर व्यक्ति जन कल्याण और जनसेवा में सहयोग की भावना से जुटे। प्रदेश में संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से विकास और बेहतरी की इबारतें लगातार लिखी जा रही हैं जो सतत जारी रहेंगी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, महामंत्री सोनू बिरथरे, मंत्री मुकेश चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *