भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा है जगन्नाथपुर कार्यो के बिना राशि की निकासी शिकायत के वावजुद कोई कार्रवाई नही,अधिकारी मौन………………………………….
भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा है जगन्नाथपुर कार्यो के बिना राशि की निकासी शिकायत के वावजुद कोई कार्रवाई नही,अधिकारी मौन
………………………………….
………………………………….
गर्वित मातृभूमि/झारखंड:- पश्चिम सिंहभुम के सभी प्रखंडो में विकास कार्यों को गति देने के एवज कर्मचारी अधिकारी सहित प्रतिनिधियों तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है । इसका ताजा उदाहरण जगन्नाथपुर प्रखंड में देखा जा सकता है , विकास कार्यों के प्रभावित होने की वजह 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य महेन्द्र तिरिया व अन्य सहयोगियों साथ भ्रष्टाचार के विरूद्ध शनिवार को उप विकास आयुक्त चाईबासा पश्चिम सिंहभुम झारखंड शिकायत पत्र सौंपा । शिकायत पत्र में पंंचायत के रोजगार सेवक पंचायत सेवक ब्लाक प्रोग्राम आफिसर कनीय अभियंता व अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । उन्होंने जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए विभिन्न योजनाओं की स्थल जाँच करने के साथ – साथ उचित कार्रवाई करने की माँग की । इसी संदर्भ 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य जगन्नाथपूर कृष्णा सिंकू ने बताया है कि पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के भ्रष्ट कर्मचारियों के साथ साथ अधिकरी द्वारा 2%से लेकर 40% तक की कमीशनखोरी की जानकारी दी । उन्होंने बताया है कि जिला के वरीय अधिकारियों से शिकायत कर लोकपाल बहाल करते हुए कार्य योजनाओं की स्थल तक निरीक्षण करा लिया गया ,,कई योजनाओं की भौतिक जाँच के उपरांत कार्य पूर्ण करने के साथ साथ पूर्ण नहीं किए जाने पर उचित कार्रवाई करने तथा आर्थिक दण्ड सरकार के कोष में जमा करने का आदेश तक जारी किया गया वावजूद अब- तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है ।जो वर्तमान पुनः जाँच का दायरे आता है जाँचौपराँत उचित कार्रवाई की आवश्यकता है ।