December 23, 2024

गुजरात विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न…

गुजरात विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न…

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/बेरला:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विजय गुजरात विधानसभा चुनाव
जो सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए नई कीर्तिमान स्थापित किया नरेंद्र और भूपेंद्र की जोड़ी को जनता ने दिल खोल के आशिर्वाद दिया जिसके परिणामस्वरूप भाजपा अकेले 157 सीट जितने में सफल हुई इस जीत का जश्न भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल जी के नेर्तृत्व में बेरला मंडल पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ताओं के साथ बेरला नगर में फटाके फोड़कर मिठाई बाँटकर नगर में रैली निकालकर मनाया गया।
अवधेश सिंह चंदेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा गुजरात में लगातार 27 साल के बाद प्रचंड बहुमत से भाजपा को जनता ने एक बार फिर आशिर्वाद दिया। गुजरात देश के सामने विकास और प्रगति का मॉडल है गुजरात की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा किया और पुनः भाजपा को आशिर्वाद दिया विश्वास जताया।उन्होंने आगे कहा लोगो ने भाजपा को वोट दिया क्योंकि हर सुविधा को प्रत्येक गरीब ,मध्यम वर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुँचना चाहती है।इस जनादेश में एक और संदेश है ये वो है की समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके जो राजनीतिक दल तात्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते है उन्हें देश की जनता देश की युवा देख रहे है और भली भांति समझ रहे है गुजरात की जनता ने ऐसे राजनीतिक दल को पूरे सिरे नकार दिया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,किसान नेता प्रीतम चंदेल,महामंत्री गौकरण साहू डोमेन्द्र राजपूत वरिष्ठ नेता शांतिलाल जैन संजीव तिवारी एन के तिवारी पार्षद मानक चतुर्वेदी लता वर्मा,रेवती साहू,शिवझड़ी सिन्हा,दाऊलाल कुर्रे,मीडिया मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत मोर्चा अध्यक्ष द्रौपती साहू,प्रह्लाद वर्मा,दीक्षांत साहू,जित्तू जैन ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी,मीडिया प्रभारी कमल साहू ,कन्हैया सेन,जहर साहू,मोहित साहू,प्रमोद साहू,प्रतिमा राजपूत,अरविंद राजपूत,देवलाल ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *