संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022/23 में प्रतिभा यादव और कु. देविका यादव चयनित
मालखरौदा/छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022/23 में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी हो चुकी है जिसमे सक्ती जिला से मालखरौदा विकास खंड के घोघरी ग्राम पंचायत से श्रीमती प्रतिभा यादव ,और उनकी सुपुत्री कु देविका यादव, चयनित हुई है।साथ में श्रीमती लक्ष्मी बाई सिदार, श्रीमती पुतरी बाई सिदार,श्रीमती कौशल्या बाई सिदार,और बिरेन बरेठ भी चयनित हुए है। इन्होंने ग्राम स्तर से जोन स्तर , जोन स्तर से विकासखंड स्तर और विकासखंड से जिला स्तर पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई ।और अब संभाग स्तरीय खेल में अपनी सक्ती जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी जिसके लिए इन सभी को राजीव युवा मितान क्लब के सचिव, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , कोष अध्यक्ष और ग्राम सरपंच ने बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी है । शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में पदस्थ राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव ने सभी को मोटिवेट किया एवम उनके नेतृत्व में सभी महिलाएं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022/23 में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह पूर्व खेल में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। और आगे बड़ते गए। सभी एकजुट होकर खेल भावना से हमारे बिलुप्त होते जा रहे सभी खेलों का आनंद लेते हुए खेलते गए और आगे बड़ते गए और समाज को एक अच्छा मैसेज देती गई।