December 22, 2024

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस

सम्मानजनक एवं गौरव पूर्ण जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका है मानवाधिकार की – डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे

गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश/उरई:- विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के चेयरमेन मोहित नवानी के निर्देशन में आर्यकन्या इंटर कॉलेज उरई में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा छह से इंटर में पढ़ने वाली छात्राओं को मानव के अधिकारों से अवगत कराया । संगठन के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण चंसौलिया डॉ0 विकास चतुर्वेदी डॉ रचना श्रीवास्तव ,महेश कुमार अरोड़ा जया श्रीवास्तव, जावेद अंसारी डॉ0प्रार्थना द्विवेदी, सुरेंद्र शर्मा, रामकुमार जादौन द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष म0मो0 डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे ने कहा कि मानवाधिकार धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को प्रकृति प्रदत्त नैसर्गिक रूप से एवं राष्ट्र द्वारा प्रदत्त अधिकार है ।भारतीय संविधान द्वारा उल्लखित व्यक्ति को सम्मानजनक एवं गौरव पूर्ण जीवन जीने के लिए मानवाधिकारों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।
छात्राओं को कुछ हेल्प लाइन नंबर भी बताए गए साथ ही गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई । कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पम्पलेट के माध्यम से दी गयी। सभी छात्राओं को पम्पलेट वितरित किये गए । जिला अध्यक्ष आलोक खरे ने कार्यक्रम का संचालन किया । डॉ0 विश्वप्रभा त्रिपाठी, गौरी गुर्जर, चंचल मिश्रा ,डॉ0 मुक्ति चतुर्वेदी, संगीता गौर, शशि अरोड़ा, डॉ0 पूनम अग्रवाल, आशीष तिवारी, अर्चना गुप्ता एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । कॉलेज की इंचार्ज प्रधानाचार्य मंजू जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *