December 23, 2024

उरमाल में डामर प्लांट के खिलाफ भड़के ग्रामीण जमकर किया नारेबाजी

उरमाल में डामर प्लांट के खिलाफ भड़के ग्रामीण जमकर किया नारेबाजी

गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद/मैनपुर:- गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उरमाल में अवैध तरीके से लगाए जा रहे डामर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने डामर प्लांट स्थल पर जाकर इसका जमकर विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दिया ग्राम पंचायत उरमाल से बगैर परमिशन लिए अवैध रूप से डामर प्लांट लगाया जा रहा है इस डामर प्लांट के लगने से भविष्य में गांव के लोगों को प्रदूषण के साथ ही अनेक परेशानी ग्रामीणों को उठाना पड़ेगा और तो और डामर प्लांट लगाने वाले ठेकेदार व संबंधित विभाग द्वारा इसके लिए ग्राम पंचायत से कोई अनुमति भी नहीं लिया गया है जबकि ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस तरह के निर्माण कार्य से पहले शासन के नियमानुसार एनओसी लेना जरूरी होता है ग्राम पंचायत उरमाल के सरपंच पुष्पा बाई सोरी यश कुमार खरे ,प्रियंका ,सुमिता बाई ,अंबिका ,मंजू ,देवेंद्र यदु ,रामसिह,नीलेश ,अरुण कुमार सहित ग्राम उरमाल के ग्रामीणों व महिलाओं ने बताया ग्राम पंचायत के अनुमति के बगैर इस डामर प्लांट को लगाया जा रहा है जो गांव से लगा हुआ है और इसी के नजदीक विद्यालय भी है यदि डामर प्लांट शुरू हो जाता है तो ग्राम के लोगों के साथ विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका गंभीर असर पड़ेगा और भविष्य में इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने डामर प्लांट को गांव से दूर लगाने की मांग किया है और इस संबंध में मैनपुर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है,

क्या कहते हैं सरपंच

ग्राम पंचायत उरमाल के सरपंच श्रीमती श्रीमती पुष्पा बाई सोरी ने बताया डामर प्लांट लगाने से पहले ग्राम पंचायत से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लिया गया है जबकि ग्राम पंचायत से अनुमति लिया जाना चाहिए उन्होंने आगे बताया गांव के नजदीक और स्कूल के समीप डामर प्लांट लगाया जा रहा है जिससे स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए इसे तत्काल हटाया जाए और इसका पूरे ग्राम के महिलाओं और ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है उन्होंने गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *