नक्सलप्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सीआरपीएफ बांटे जरूरत के सामान
नक्सलप्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सीआरपीएफ बांटे जरूरत के सामान
नक्सलवाद एक खोखली विचारधारा है इससे दूर रहें युवा-चौधरी
गर्वित मातृभूमि/सुकमा:- सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पेदाकुर्ती के आसपास के ग्रामीणों की उम्मीद की मुस्कान बनी केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल अपने नक्सल उन्मुलन के कर्तव्य के साथ – साथ ग्रामीणो के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उनके जीवन में उजाला लाने हेतु सतत् प्रयास रत है । आम जन के साथ सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने तथा जन सामान्य का सुरक्षा बलों पर विश्वास दृढ़ करने के प्रयोजन से भारत सरकार महानिदेशालय सीआरपीएफ तथा महानिरीक्षक सीआरपीएफ के दिशानिर्देशन तथा महानिदेशक परिचालनिक क्षेत्र कोन्टा के मार्गदर्शन व असित कुमार चौधरी कमाण्डेट 228 वाहिनी की अध्यक्षता में बी / 228 बटालियन सी.आर.पी.एफ ने पेदाकुर्ती गाँव मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें पेदाकुर्ती , अरगटटा , बोदीगुडा गाँव के 300 से अधिक ग्रामवासियों ने सहभागिता की । इस दौरान ग्रामवासियो को गुंडी,बकेट,कढाई,फ्राइपेंन,चम्मच,बॉलीबॉल,फ़ुटबॉल, नेट,बल्ला,गेंद,टेनिस गेंद,बेलचा,कुदाल,कुल्हाड़ी,स्कूल बैग, कॉपी,पेन,पेंसिल एवं मच्छरदानी के साथ अन्य आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण किया साथ ही 228 वाहिनी के द्वारा मेडिकल कैम्प व भंडारे का भी आयोजन किया गया व एम.जी.पराथी उशा ( चिकित्सा अधिकारी ) के द्वारा चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई । इस दौरान कमाण्डेट असित कुमार चौधरी ने अपने सम्बोधन में गाँववालो को भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से अवगत कराया तथा भविष्य में इसी प्रकार की ज़रूरतो के साथ- साथ समन्वय व सहयोग का आश्वासन दिया,व कहा कि यह पहल देश के आजादी के अमृत महोत्सव के उद्धेश्य व देश की सुरक्षा की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया है व युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नक्सलवाद एक खोखली विचार धारा है इससे व अन्य राष्ट्रविरोधी कार्यों से दूर रहें ।