प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को ग्राम खट्टा में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन कर डॉ हरिहर सिंह ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित करते है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को ग्राम खट्टा में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन कर डॉ हरिहर सिंह ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित करते है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुन्द:- चिकित्सा कार्य के दौरान उनकी गरीबों के प्रति सेवा समर्पण भावना से ही प्रेरित होकर प्रत्येक वर्ष ग्राम खट्टा में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
डॉ. हरिहर ध्रुव ने सामाजिक समरसता की परिकल्पना को साकार करने के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्षरत रहे। वर्तमान में युवाओं को डॉ . ध्रुव की जीवनी को पढ़ने व जानने की जरूरत है। उनका पूरा जीवन ही भारतीय समाज के लिए मार्गदर्शन है। ये बातें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा में कहीं। आगे कहा डॉक्टर ध्रुव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा साथ में सरपंच जयशंकर अमजद खान, धनंजय साहू, नरेश अग्रवाल, खेम सिन्हा, घनश्याम दीवान, हरीश देवांगन, कमल नारायण ध्रुव, जयपाल ध्रुव,अधिक संख्या में आयोजक समिति के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे