परसवानी धान खरीदी केंद्र फिर सुर्खियों में ,फड प्रभारी कर रहा मनमानी
परसवानी धान खरीदी केंद्र फिर सुर्खियों में ,फड प्रभारी कर रहा मनमानी
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- जिले के पिथौरा ब्लाक के परसवानी धान खरीदी केंद्र पं. क्र. 876 में किसानों से प्रत्येक बोरा में 1 से 2 किलो धान ज्यादा लिया जा रहा है धान खरीदी केंद्र के फड प्रभारी जयराम प्रधान के मनमानी से किसान परेशान है फड प्रभारी से किसान इतना परेशान है की फड़ प्रभारी जयराम प्रधान का शिकायत किसान करते है तो जयराम प्रधान का अधिकारियों से सेटिंग है जिससे अधिकारी समझाइश देकर छोड़ देते हैं फड़ प्रभारी जयराम प्रधान किसानों को बोलता है की आप को जहा शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। अब इन मजबूर किसानो ने आगामी प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बसना विधानसभा भेट मुलाकात कार्यक्रम में शिकायत करने के तैयारी में है।