नामधारी महाविद्यालय में मनाया गया, सड़क सुरक्षा अभियान
नामधारी महाविद्यालय में मनाया गया, सड़क सुरक्षा अभियान
सिटी रिपोर्टर चंद्रप्रकाश गुप्ता
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत लगभग 600 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता का शपथ दिलाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अर्थपाल प्राध्यापक डॉ ब्रह्मदेव सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर कुमार के द्वारा किया गया। शपथ कार्यक्रम में शिक्षकों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ शर्फुद्दीन शैख, डॉ नीता कुमारी सिन्हा ,डॉ सीपी मेहता, डॉ रामकुमार प्रसाद, डॉ पुष्पा कुमारी डॉ मिथिलेश रंजन, डॉ रवि रंजन, संध्या शालिनी, कुंदन कुमार तथा रामा मेहता, राजू ठाकुर, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, गुप्तेश्वर मिश्रा ,सूरज कुमार, रमेश चौधरी, अमित तिवारी सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।