श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
कथा वाचक परम पूज्य साध्वी राधिका किशोरी जी व आयोजकों का जताया आभार
गर्वित मातृभूमि/महासमुन्द:- विधानसभा क्षेत्र ग्राम भावा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू तथा कथा वाचक परम पूज्य साध्वी राधिका किशोरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस महायज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस आयोजन की भव्यता को विशाल बना दिया।
कार्यक्रम में श्री साहू को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व सम्मान में आयोजित इस तरह के आयोजन हेतु समस्त आयोजनकर्ताओं के सदस्यों व ग्रामीण को किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ में उपस्थित सरपंच विमला साहू, संजय साहू, नेतराम साहू,शिव ध्रुव,आमजद खान, धनंजय साहू अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे