श्री गणेश का नाम लेकर कोई भी कार्य करने से सफलता निश्चित मिलती है: पुष्पांजलि दीदी
श्री गणेश का नाम लेकर कोई भी कार्य करने से सफलता निश्चित मिलती है: पुष्पांजलि दीदी
शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथावाचक ने श्री गणेश की महिमा का किया बखान
मुख्य यजमान योगेश तिवारी व गिरीश गबेल ने महापुराण आरती में लिया भाग
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार) बेमेतरा/बेरला:- नगर में रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की पावन कथा के दूसरे दिन वृंदावन धाम से पधारी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि ने शिवपुत्र श्री गणेश की महिमा का बखान किया । उन्होंने शिव कथा सुनाते हुए कहा श्री गणेश का नाम लेकर कोई भी कार्य करेंगे तो वह निश्चित सफलता पूर्वक संपन्न होगा । गणेश जी का नाम भूलकर कार्य करने से विघ्न आते हैं । रूद्र महायज्ञ अधिष्ठाता, यज्ञ कर्ता चित्रकूट धाम से पधारे राजीव लोचन दास महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ के आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी व गिरीश गबेल मुख्य यजमान के रूप में महापुराण आरती एवं पूज्य व्यास जी को माल्यापर्ण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । आशीर्वाद एवं माल्यापर्ण में भारत भूषण साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष, राजेश दुबे, दमन सिन्हा, पीआर सिन्हा, शिक्षक मानक चतुर्वेदी, अरुण साहू, गोपाल साहू, कल्लू यादव, संतोष साहू ने भाग लिया । दूर-दराज ग्रामीण अंचल से किसान नेता योगेश तिवारी की मानस बहनों एवं अपार श्रोता समुदाय ने भाग लेकर कथा श्रवण का लाभ लिया । सभी भक्तगण बढ़-चढ़कर सेवा भाग कार्यक्रम ले रहे हैं । रोजाना भोजन भंडारा रखा गया है । आयोजन के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया । यज्ञ आचार्य मोहित शास्त्री एवं पंडितों के द्वारा यज्ञ कार्य संपादित किया गया । संचालन पंडित भागवत शरण शास्त्री ने किया । आयोजन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, सुकालू यादव किशन साहुं शिव झड़ी सिन्हा दिलीप निषाद चित्रलेखा केतुु साहू समेत हजारों श्रद्धालुओंं ने शिव कथा का श्रवण किया ।