December 23, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ओमप्रकाश अब सुकून की नींद सो रहा है स्वयं के पक्के मकान में

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
ओमप्रकाश अब सुकून की नींद सो रहा है स्वयं के पक्के मकान में

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 09 दिसम्बर 2022-महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है। हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा में अनुसूचित जाति वर्ग के एक गरीब परिवार श्री ओमप्रकाश पिता स्व. रामसिंग देशलहरे अपने पुराने जीर्ण आवास में मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। जिस मकान में वह रहता था, उसमें तेज धुप, बारिश, अंधड़ से अनहोनी होने की काफी आशंका बनी रहती थी। श्री ओमप्रकाश देशलहरे को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हुआ।
श्री ओमप्रकाश देशलहरे का पक्का आवास अब बनकर तैयार हो गया है। अब अपना स्वयं का पक्का घर पाकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस करता है। उनको शासन द्वारा संचालित अन्य योजना जैसे राशन कार्ड के माध्यम से राशन, नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल एवं बिजली प्राप्त हो रही है। उक्त सभी योजना से लाभान्वित होकर श्री ओमप्रकाश अपने जीवन की खुशहाली और शासन की महती योजनाओं का बखान समाज के अन्य व्यक्तियों से भी करता हैं। उन्होने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लिए पीएम आवास योजना काफी सहारा बनकर आयी है जिसके कारण मुझे पक्का मकान का लाभ दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *