नवागढ़ जनपद सीईओ रची साजिश सरपंच सचिव को बचाने की :भाजपा नेता डॉ जगजीवन खरे
नवागढ़ जनपद सीईओ रची साजिश सरपंच सचिव को बचाने की :भाजपा नेता डॉ जगजीवन खरे
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूसे में पुनः जांच दल भेज कर ग्राम पंचायत में जांच करने का आश्वासन जनपद पंचायत सीईओ ने दिया लेकिन ग्राम पंचायत रूसे में सरपंच सचिव को बचाने के चक्कर में दूसरा बिंदु पर जांच करने पहुंचे जांच अधिकारी।और जांच अधिकारी हमे जो शिकायत कापी मिला है उसी का जांच करेंगे कहा ।
शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत रूसे के जांच रिपोर्ट में अन्मित्त पाने पर, अन्मित्ता वाले बिंदु पर पुनः जांच करने का अश्वासन दिया था जनपद पंचायत सीईओ ने और सरपंच सचिव के पर उचित कार्यवाही करने का शिकायत मेरे द्वारा किया गया था जो इस बिंदु के अनुसार है।
1. पदभार सचिव ग्राम सभा बैठक लिया गया है 36 सदस्य की उपस्थिति में ।
2.सरपंच सचिव का बयान आसमान फर्क।
3. प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत हितग्राही को 12 हजार रुपए देने के बजाय 10 हजार रुपया वितरण किया गया है बाकी राशि को पत्रकार को दिया है।
4.सरपंच पंच मानदेय राशि में 30000 में से 13800 को बाटा है और। बाकी का राशि गबन किया है पूर्व जांच अधिकारी के आखों में नही दिखा पूर्व जांच अधिकारी अपने आखों में पट्टी बांध कर किया जांच।
इस प्रकार से मैं जांच रिपोर्ट में अन्मित्त पाया हु इसी का शिकायत किया गया था जोकि दूसरे बिंदु पर जांच करने पहुचे और सरपंच सचिव को बचाने का काम कर रहे है जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़।और मौके पर ही मैं जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला से और जिला पंचायत सीईओ पास मोबाइल से बात किया तो आप क्या बोल रहे हो समझ नही आराहा है बोल कर कॉल को कट कर दिया।
जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा आदेश कापी में यह बता रहा है की ग्राम पंचायत रूसे में सरपंच सचिव द्वारा आम जनता की विकास कार्यों के लिए दी गई राशि वित्तीय अन्विता करने वाले वर्तमान सरपंच को धारा 40 के तहत एवं पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं सख्त कार्यवाही करने के संबंध में शिकायत किया जाए हैं जिसकी शिकायत की जांच हेतु सत्यापन पंचनामा के साथ जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु नीचे लिखे अधिकारी कर्मचारी की दल गठित किया गया है
धनराज मेश्राम (सहा. आंत.लेखा.परि.एवं करा रो.अधिकारी।
दिलीप सेन (सहा.वि.वि.अधिकारी. ज.प. नवागढ़)
नितिन दिव्य (सहा. वि. वि. अधिकार ज.प.नवागढ़)
आदेश कापी के अनुसार यह पता चलता है की जिस विषय पर जांच होना चाही उस विषय पर ही जांच नही हुआ आखिर ऐसा क्या?
एक जीमे दर अधिकारी को मालूम नही किन बिंदु पर शिकायत हुआ है और किस किन बिंदु पर जांच होना सरपंच सचिव को बचाने का साजिश तो नहीं है जनपद सीईओ का, आखिर ऐसा क्यों?
जिस बिंदु पर जांच करने पहुंचे उसी बिंदु पर नहीं दे पाए बाइट जांच अधिकारी, क्यो मुकर रहे जवाब देने से अधिकारी
1.धनराज मेश्राम (सहा. आंत.लेखा.परि.एवं करा रो.अधिकारी।
दिलीप सेन (सहा.वि.वि.अधिकारी. ज.प. नवागढ़)
नितिन दिव्य (सहा. वि. वि. अधिकार ज.प.नवागढ़)
*(जांच अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़)*
कॉल रिसीव नहीं किया
प्रज्ञा यादव
*(जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़)*
शिकायतकर्ता दूसरे बिंदु में जांच कराना चाहता है और जनपद सीईओ दूसरे बिंदु में जांच करने के लिए जांच दल भेजा है सरपंच सचिव को बचाने का साजिश रचा है नवागढ़ सीईओ
इस तरह भ्रष्टचार को बड हावा देने वाली को जेल का सबक सिखाना चाहिए। इसी तरह कांग्रेस छत्तीसगढ़ को खोखला कर रहे है।
*भाजपा नेता डा जगजीवन खरे*