December 23, 2024

पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर इस्ट्राग्राम पर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी को बचेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गर्वित मातृभूमि / बचेली

थाना बचेली में दिनांक 06.12:2022 को प्रार्थिया / पीड़िता अपने परिजनो के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 06 जून 2018 से आरोपी हेमंत सोना निवासी सराईपाली द्वारा पीड़िता के साथ लगातार छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर रहा था एवं अश्लील हरकत का फोटो एवं विडियो बना लिया था इसकी सूचना परिजनों को देने पर जान से मारने एवं अश्लील फोटो को वायरल कर देने की धमकी दे रहा था जिससे पीड़िता डरी हुयी थी कि 03 जून को आरोपी अपने मोबाईल फोन के इस्टाग्राम आईडी स्ट्रेटस में अश्लील फोटो अपलोड किया था पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 77/2022 धारा 354, 354(क), 294, 509, 509 (ख), 506 (B) भादवि. 8,12 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला किशोर बालिका से संबधित होने से थाना प्रभारी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरुफतार करने निर्देश दिया गया था निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को गिरफतारी हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर उनि केशव ठाकुर आर भारत मरावी को आरोपी के गृहग्राम डंगानिया सराईपाली जिला महासमुंद टीम रवाना किया गया था, टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के सकुनत पर दबिश दिया गया जो आरोपी को पुलिस की भनक लगने से भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना बचेली लाया गया। आरोपी हेमंत सोना से घटना के बारे में પૂછતાછ करने पर अपराध स्वीकार किया आरोपी के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी हेमंत सोना उर्फ रिंकू उर्फ पास्टर पिता स्व. प्रकाश सोना उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम डंगानिया, थाना सराईपाली, जिला महासमुंद छ.ग. को दिनांक 08.12.2022 को गिर कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक सी. पी. कंवर, केशव ठाकुर, सुनीता यदू, म.प्र. आर संतोषी ध्रुव आर. भरत मरावी एवं सायबर सेल दंतेवाड़ा की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *