December 23, 2024

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शानदार समापन, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शानदार समापन, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आज शानदार समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के पहले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रातः 11 बजे कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने स्टेडियम पहुंचकर भौंरा खेल में हाथ आजमाया और खेल में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने लोरमी और मुंगेली के बीच खो-खो खेल का टास उछाल कर शुभारंभ किया।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन दिवस के दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग में पथरिया प्रथम रहा। खो-खो खेल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पथरिया प्रथम एवं पुरूष वर्ग में मुंगेली प्रथम रहा। भौंरा खेल प्रतियोगिता में रोशन लोरमी प्रथम रहे। गेड़ी खेल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में माधुरी धु्रव पथरिया प्रथम रही, पुरूष वर्ग में राकेश कुमार पथरिया प्रथम रहे। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरूष वर्ग में सुखदानी साहू मुंगेली प्रथम रहे। फुगड़ी खेल प्रतियोगिता में मीनाक्षी पथरिया प्रथम रही। क्विज में मुकेश जायसवाल लोरमी प्रथम रहे। वहीं जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित तात्कालिक भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मुंगेली के सूरज शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बसंत कुमार वर्मा पथरिया, चित्रकला प्रतियोगिता में क्षत्रपाल सिंह लोरमी प्रथम रहे।
मंडी बोर्ड मुंगेली के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में 07 और 08 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और हारे हुए प्रतिभागी को पुनः प्रयास करने के लिए कहा। कार्यक्रम के समापन में रामभजन देवांगन ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल, गणमान्य नागरिक मनमोहन सिंह क्षत्रिय, विभिन्न स्कूलों के व्यायाम शिक्षक, निर्णायक दल और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, हारमोनियम वादन, तबला वादन व तत्कालिक भाषण बांसुरी वादन, सितार वादन, वीणा वादन, शास्त्रीय गायन, मृदंगम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, उडीसी, भरतनाट्यम्, कत्थक, कुचीपुडी, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नृत्य, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, निबंध, क्विज, वाद-विवाद, चित्रकला का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को संभाग स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *