शतप्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, कलेक्टर ने किया व्हीएलई का मार्गदर्शन
शतप्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, कलेक्टर ने किया व्हीएलई का मार्गदर्शन
बीपीएम की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, कहा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिले के शतप्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान भारत कार्ड के पंजीयन हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (व्हीएलई) के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री राहुल देव ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जनसामान्य को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारक को 05 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। उन्होंने समस्त व्हीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्तियों के घर-घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाएं। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने कार्यशाला में उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में व्हीएलई को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। वहीं कलेक्टर ने कार्यशाला में बीपीएम की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले, इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित कर शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही। कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के स्टेट हेड मदन मोहन राउत ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार, जिला प्रबंधक राहुल सोनी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।