December 23, 2024

महाविद्यालय नवागढ़ में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

महाविद्यालय नवागढ़ में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

गर्वित मातृभूमि/नवागढ़:- स्थिति शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में शासन के आदेशानुसार आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व नगर पंचायत नवागढ़ के मुख्य चौक राजीव गांधी चौक तक जोरदार मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रुप से नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर चन्द्राकार यज्ञदत्त देखमुख कानुन गो परमानंद यादव माल जमादार राकेश कुमार साहू पुरनदास मानिकपुरी जीवन कुमार कोटवार निर्मल कुमार महेन्द्र कुमार सुनील कुमार छात्र नेता परमेश्वर पात्रे शामिल रहे
जिसमें सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र छात्राओं भी शामिल रहे अजित चतुर्वेदी,शिखा गेडाम,युगराज वर्मा,शाहिल,नरेंद्र राजपूत, विश्वराज राजपूत,विवेक नवरंग,पुजा गेडाम,लीना चेलक,आकाश रजक,माना साहू, मनोज साहू,राहुल बंजारे, आर्यभट्ट,रेनुका साहू,आदि लोग मौजूद रहे
इस सराहनीय पहल की प्रसंशा महाविद्यालय नवागढ़ की प्राचार्य मंगली बंजारा ने की और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने कही ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *