राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्राथमिक स्कूल में आयोजित
राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्राथमिक स्कूल में आयोजित
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)नवागढ़:- स्थित शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर लगाकर स्वच्छता कार्य किया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला तिलका पारा नवागढ़ में शिविर आयोजित किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर भीतर के मैदानों में स्वच्छता कार्य किया एवं नन्हे-मुन्ने बालकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दिए व अपने आसपास को भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की मौके पर उपस्थित स्थानीय विद्यालय के प्रधान पाठक हितेंद्र बंजारे,इंद्राणी हिरवानी,मंजू भारद्वाज,किशन कुमार,होली राम ध्रुव,मेघराज विश्वकर्मा,रुकमणी आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे सभी ने सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जिसमें स्वयंसेवकों भी बड़ी संख्या में शामिल रहे जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी निर्मल कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालय अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,नरेंद्र राजपूत,गजेंद्र राजपूत,आशीष राजपूत,प्रिया कोसले,साक्षी,भानुप्रिया,मानसी शर्मा,नैना,लीना चेलक,विश्वराज बघेल,मनोज साहू,साहिल कुर्रे जनविजय,सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे अंत में परमेश्वर पात्रे ने बताया आगे पुनः इसी प्रकार सरकारी संस्थाओं मे शिविर लगाकर स्वच्छता कार्य करते रहेंगे ।