December 23, 2024

विधुत विभाग के अधिकारी ई वर्मा को पत्र सौंपकर ग्राम रायकेरा में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की अपील : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

विधुत विभाग के अधिकारी ई वर्मा को पत्र सौंपकर ग्राम रायकेरा में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की अपील : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- छत्तीसगढ़ महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र ग्राम रायकेरा ग्रामीणों के साथ मिलकर किसान नेता ने विधुत विभाग के अधिकारी ई वर्मा को पत्र सौंपकर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने अपील की है।
किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने पत्र में बताया कि ग्राम रायकेरा का ट्रांसफार्मर विगत कई दिनों से खराब है। इसे बदलने के लिए लाइन मेन व ज.ई से कई बार ग्रामीणों के द्वारा निवेदन किया गया बस आस्वासन मिला था
ऐसा कहते हुए कई दिन बीत गए किन्तु आज तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है। इसी प्रकार
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना भारत सरकार की एक योजना है जो ग्रामीण भारत को निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिए बनाई गई है।
जबकि उन्हें अब तक बदल दिया जाना चाहिए था। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगह मीटर की रीडिंग भी नहीं ली जाती एवं मनमाना बिल ग्रामीणों को दिया जाता है। शिकायत के बावजूद भी इस ओर विभाग के अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। पुर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रिजमोहन पटेल ने कहा की ग्राम रायकेरा में नया ट्रांसफार्मर लगाया जावे विद्युतीकरण योजना के तहत खराब ट्रांसफार्मर को भी बदला जावे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी बिजली विभाग की होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *