December 23, 2024

बड़े भजन मेला चंदलीडीह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेला स्थल में तैयारी जोरों पर

बड़े भजन मेला चंदलीडीह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मेला स्थल में तैयारी जोरों पर

गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- आगामी 2023 के जनवरी 2 तारिक से ग्राम पंचायत धाराशिव के आश्रित ग्राम चंदलीडीह में रामनामी समाज द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ भर का सर्वाधिक बड़ा और वृहद भजन मेला का आयोजन किया गया है जिसकी नियमस्वरूप नारियल प्रथा अनुसार पिछले 3 दसको ग्राम चंदलीडीह के ग्रामीणों द्वारा नारियल भेंट व चढ़ावा के रूप में चढ़ाते हुए मेला लाया गया था जो कि पूरे प्रदेश में 1 ही स्थान पर नियमानुसार आयोजित होना है।।।
जिसके आमंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ रामनामी समुदाय के महासचिव श्री गुलाराम रामनामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सेतबाई रामनामी, कोषाध्यक्ष धनीराम रामनामी, शांति बाई रामनामी, रामसिंह रामनामी, रामभगत रामनामी, योगेश बंजारे, मिथलेश लहरें और मेला के अध्यक्षता कर रहे दीपक टण्डन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आमंत्रित किया ।।
वही भजन मेला संस्था प्रमुख प्रदेश महासचिव गुलाराम रामनामी द्वारा मेला के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी से मिलकर उन्हें मेला में आने का नेवता दिए है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आस्वस्त करते हुए शमिल होने की बात कही…
वही दूसरी तरफ मीडिया के द्वारा भजन मेंला दो अलग अलग जगहों में आयोजित होने वाली बात पर अध्यक्षता कर रहे दीपक टण्डन ने कहा कि रामनाम किसी एक का अधकृत नही है रामनाम सर्वत्र है इसकी आराधना मानव समाज में जन्मे हर व्यक्ति कर सकता है बस बात इतनी है कि जो नियमतः चल रहा है नारियल प्रथा के अनुरूप जिन्होंने सबसे अधिक रामनामी भजन स्थलों में जा जा कर नारियल चढ़ाया है जिनके सर्वअंग में रामनाम का लेख (गोदना) है उनका प्रथम अधिकार बनता है बाहुबल का उपयोग और दुरूपयो करके आपको पूण्य की प्राप्ति नही होगी न ही मन शांत रहेगा बाहुबल से सिर्फ मति भ्रष्ट हो सकती है शांति नही मिल सकती हमारे रामनामी समाज में सर्वअंग ज्ञापि आचार्य है हमारी अध्यक्षा माताश्री सेतबाई रामनामी जी के चेहरे पर स्वयं रामनाम की छाप है और यही वजह है हमारे पास अभी तक ऑस्ट्रेलिया, नाइजेरिया, फ्रांस,जापान,रूस,बेल्जियम,स्विडजरलैंड,इंडोनेशिया,वियतनाम,जैसे 13,14 देशों के पर्यटक फोटोग्राफर पहुच चुके हैहमने प्रेम से चंदलीडीह में भजन मेला का आयोजन नियमानुसार किया है क्षेत्र में बहुत हर्ष की बात है चंदलीडीह में बहुत दिनों बाद बड़े भजन मेला का आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी शामिल होंगे।।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *