December 23, 2024

व्यवसायिक पाठ्यक्रम रिटेल की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

व्यवसायिक पाठ्यक्रम रिटेल की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(शिक्षा विभाग),मनेंद्रगढ़ में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत रिटेल के प्रशिक्षक कुलदीप नामदेव जो गत 5 वर्षों से रिटेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं, उन्होंने वर्ष 2022-23 के द्वितीय औद्योगिक भ्रमण के लिए छात्राओं को कमल ट्रेडिंग कंपनी(सुपरमार्केट) मनेंद्रगढ़ का दौरा कराया जिसमें नवमी से 12वीं तक की छात्राएं सम्मिलित हुई|
संस्था के व्यवसायिक प्रशिक्षक कुलदीप नामदेव ने बताया कि इस औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी रिटेल पाठ्यक्रम से संबंधित कार्य स्थल का मुआयना कर सकें एवं भविष्य में स्वयं के रोजगार के लिए अपने आपको तैयार कर सके|
औद्योगिक भ्रमण में छात्राएं प्रोडक्ट के क्वालिटी, ई बिलिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग,ब्रांडिंग, रिटेल मैनेजमेंट एवं बारकोड आदि की जानकारी हासिल की| कुछ छात्राएं जैसे राफिया,आयशा, राजकुमारी,मोनिका,शहनाज,रेशम, संध्या, सानिया, ज्योति,मैंकशी,देवकी, प्रिया, और शांति ने सुपर मार्केट में कार्यरत सेल्स वूमेन से अनेक प्रश्न किए और साथ ही अपने प्रशिक्षक कुलदीप नामदेव से रिटेल आउटलेट, वेज नॉनवेज प्रोडक्ट आदि की बारीकियों को समझा |इस औद्योगिक भ्रमण में चंदन केवट B.Ed कर रही श्वेता, रोशनी, काजल,जयंती,और अर्चना मैडम का छात्राओं के संचालन में भागीदारी रही व पूरे भ्रमण में संस्था के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी सतीश उपाध्याय और परीक्षा प्रभारी राव सर का विशेष योगदान रहा |कार्यक्रम का संचालन रिटेल विभाग के मुख्य प्रशिक्षक कुलदीप नामदेव के द्वारा किया गया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *