स्वामी आत्मानंद स्कूल भैयाथान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुई सम्पन्न
स्वामी आत्मानंद स्कूल भैयाथान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुई सम्पन्न
गर्वित मातृभूमि/भैयाथान:- कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में 25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 के मध्य महिला हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले के स्वामीआत्मानंद स्कूल भैयाथान के बच्चों को समाज में महिलाओ के विरुद्ध हो रही घटनाओ एवं हिंसाओ के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्हें समाज में महिलाओं के विरुद्ध घट रही घटनाओं एवं महिला हिंसा को समाप्त करने के संबंध में एक रैली का आयोजन भी किया गया। जिसमें महिला हिंसा, साइबर क्राइम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्राए परियोजना अधिकारी प्रतापपुर संरक्षण अधिकारी नवा बिहान संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत सखी वन स्टॉप के कर्मचारी उपस्थित रहे।