लापरवाही के आरोप से घिरे खाद्य निरीक्षक मालखरौदा, उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षक के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
लापरवाही के आरोप से घिरे खाद्य निरीक्षक मालखरौदा, उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षक के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
गर्वित मातृभूमि/ मालखरौदा:- चाहे प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार सभी ने गरीब वर्ग के लोगो के भलाई के लिए हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया है या कर रही हैं चाहे वह कोई योजना के अंतर्गत हो या कोई अभियान के तहत हो ऐसे ही एक सबसे महत्वपूर्ण योजना शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रत्येक पंचायतों में संचालित हो रही है जहाँ उन्हें सतत संचालन एवं जनता को होने वाली असुविधाओं के रोक के लिए प्रत्येक जनपद स्तर में खाद्य निरीक्षक की नियुक्ति प्रशासन द्वारा किया गया है ताकि वे सभी उचित मूल्य दुकानों का सतत निगरानी में रखे मगर लगातार अपने लापरवाही, कार्यालय में नही बैठने के लिए सुर्खियों में रहने वाले नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा जनपद क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक सुनेत जायसवाल इन दिनों फिर सुर्खियों में है जिनपर क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि न उनके द्वारा कार्यालय में बैठा जा रहा है न ही सतत निगरानी उनके द्वारा किया जा रहा है जिससे अधिकतर उचित मूल्य दुकानों में घोर लापरवाही बरती जा रही जिसकी मुख्य कारण कही न कही खाद्य निरीक्षक की लापरवाही हो सकती है।
महिलाओं के जगह पुरुषों द्वारा वितरण किया जा रहा है राशन- खाद्य निरीक्षक की लापरवाही
वही हम आपको बता दे कि शासन द्वार महिला शक्ति को आगे बढ़ने के लिए नए नए योजना निकाल कर उनको शसक्त करने का हर संभव प्रयास जारी है चाहे वह नवा विहान योजना हो या नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो सर योजनाओं में महिला को शसक्त करने का प्रयास सरकार का रहा है ऐसे में क्षेत्र के अधिकतर शासकीय उचित मूल्य जिन्हें महिला समूह को सौंपा गया है राशन वितरण के लिए मगर बता दे अधिकतर जगहों पर महिलाओं के जगह पुरुषों द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिससे महिलाओं को आगे आने का मौका नहीं मिल पा रहा है जिसपर कही न कही खाद्य निरीक्षक की ही लापरवाही है यदि उनके द्वारा सतत निगरानी की जाती तो ऐसा नही हो पाता मगर खुद अधिकारी लापरवाही बरतते हुए उनको इस तरह से छूट दे तो ऐसा तो होना ही है।
*खाद्य निरीक्षक पर उचित मूल्य दुकान संचालको से अवैध पैसों की वसूली का लग चुका है आरोप*
वर्तमान में मालखरौदा में पदस्थ खाद्य निरीक्षक जैजैपुर जनपद क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक रह चुके है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में भी जैजैपुर का प्रभार इनको प्राप्त है तब उन पर उचित मूल्य दुकान संचालको से अवैध रूप से पैसों की वसूली और धमकी देने की शिकायत 12 जनवरी 2021 को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 इंद्रा राजेश लहरे द्वारा प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से किया था जिस पर अब तक क्या कार्यवाही हुई खुलकर सामने नही आ पाई है।
वर्जन
सम्बंधित खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया जाएगा कार्यालय में बैठने और सतत निगरानी के लिए
रजनी भगत(एसडीएम मालखरौदा)
मेरा कार्य फील्ड का है कार्यालय में बैठने का नही ऊपर जैजैपुर भी प्रभार में है
सुनेत जायसवाल (खाद्य निरीक्षक मालखरौदा)