December 23, 2024

चौकी प्रभारी साहब लाल की भावभानी विदाई फूल माला पहनाकर

चौकी प्रभारी साहब लाल की भावभानी विदाई फूल माला पहनाकर

गर्वित मातृभूमि/जंगबहादुर गंज खीरी:- चौकी प्रभारी साहब लाल की भावभानी विदाई फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर की गयी है। पसगवां कोतवाली की चौकी जंग बहादुर गंज में चौकी प्रभारी के पद पर साहब लाल नियुक्त थे जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया। पर गुनेहगार न होते देखकर कुछ चाहते लोगों ने सच्चाई का साथ देते हुए जनप्रतिनिधियों से सिकायत कर पुनः साहब लाल को बहजम चौकी इंचार्ज के पद पर नियुक्त करवाया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जाँच में साहब लाल निर्दोश पाये गये, बहेजम चौकी पर मौजूदा चौकी प्रभारी सुनील बाबू अवस्थी को चौकी जंग बहादुर गंज नियुक्त किया गया। बही साहब लाल को विदा करते समय सभी लोगों ने जँगबहादुर गँज के नवागत चौकी प्रभारी का भी फूल मालाओं से स्वागत किया व मिठाई खिलाई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय मिश्र, कृष्णकांत त्रिवेदी, लालाराम राठौर, सर्वेश मिश्रा, सर्वेश गौतम, प्रधान पवन सिंह, मुन्ना चूड़ी वाले, सोनपाल, पत्रकार के० के० भार्गव, सुखदेव भार्गव, अमित सक्सेना व सामाजिक लोग व चौकी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *