मुख्यमंत्री के महासमुंद आगमन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने जेल में घंटों तक बिठाया
मुख्यमंत्री के महासमुंद आगमन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने जेल में घंटों तक बिठाया
गर्वित मातृभूमि/सरायपाली:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरायपाली विधानसभा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल जा रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके सिंघोडा थाने ले जाया गया । जहां घंटों तक बैठाने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गंगा जल को हाथ में लेकर युवाओं को रोजगार, 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने ,पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया गया था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार द्वारा वादा पूरा नहीं करने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है ।
भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक उपेन्द्र चौधरी,धनेश्वर भास्कर सहकारिता प्रकोष्ठ सह संयोजक,सत्यप्रकाश साहू सोशल मीडिया प्रभारी,लवकुमार चौधरी उपाध्यक्ष भाजपा मंडल सरायपाली,केदुआ मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना,मीडिया प्रभारी सुरूति लाल लकड़ा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल, जिलामंत्री दुष्यंत नायक, मयंक शर्मा,दीपेश मिश्रा युवा मोर्चा जिला संयोजक,नकुल चौहान,सरायपाली युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू पाढ़ी ,बलौदा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रभाष मिश्रा, केंदुआ युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, बागबाहरा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दुबे, गोपाल राजपूत, किसान मोर्चा अध्यक्ष सरायपाली हेतकुमार नायक,नीरज अग्रवाल युवा मोर्चा महामंत्री सरायपाली, अजय नंद युवा मोर्चा महामंत्री बलौदा,आयुष साहू उपाध्यक्ष,किशन जायसवाल,टिकेश्वर पटेल,मुरली महाराज,साहिल पटनायक,शिवम गंभीर,नवीन पटनायक, राजा,योगेश अग्रवाल,सोहन पटेल,राकेश,महारथी चौहान,अमित चौहान,सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।