युवा बसपा नेता दीपक चौधरी दर्जनों साथियों के साथ पहुंचे झांसी
युवा बसपा नेता दीपक चौधरी दर्जनों साथियों के साथ पहुंचे झांसी
गर्वित मातृभूमि/उरई:- संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर युवा बसपा नेता दीपक चौधरी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ झांसी में जाकर बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि परिनिर्वाण दिवस के लिए उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को झांसी चलने की अपील की थी। जिस पर जिले से हजारों कार्यकर्ता झांसी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की वजह से ही हमें वो अधिकार मिले हैं। जिनकी हम कभी कल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं होते तो हम हमें समाज में बराबरी का हक कोई नहीं दिला सकता था। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हमें सुख सुविधाएं मिल रही हैं वह सब बाबा साहब की ही देन है। इस दौरान वरिष्ठ नेता अवध बिहारी, दद्दू प्रसाद, संतराम वाल्मीकि, संतोष कुमार, अजय कुमार, सुमन देवी, अखिलेश आदि साथ रहे।