पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर थाना पिथौरा जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर थाना पिथौरा जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।
12 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरपुंजे के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण, मादक पदार्थ परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। कि दिनाक 06.12.2022 को
मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम डोंगरीपाली छोटे तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहा है की सूचना मिलने पर थाना पिथौरा स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर संदेही को डोंगरीपाली छोटे तालाब के पास , दो पीले रंग के अलग अलग जरिकेन में अलग अलग में भरा कुल 05-05 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब,02 लीटर वाली बॉटल मे करीबन 02 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जुमला 12 लीटर मिला, संदेही का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज कुमार यादव पिता करुणाकर यादव उम्र 47 वर्ष ग्राम डोंगरीपाली थाना पिथौरा का होना बताया जिसके कब्जे से महुआ शराब 12 लीटर किमती करीबन 2,400 रुपये जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 284/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई । *यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा श्री प्रेमलाल साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी . स. उ. नि. लक्ष्मण साहू आरक्षक वृंदावन भोई, शैलेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।