December 23, 2024

नंनद ने धमकाया बोली सारी संपत्ति मेरे नाम कर दो, पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

नंनद ने धमकाया बोली सारी संपत्ति मेरे नाम कर दो,
पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

गर्वित मातृभूमि/लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश:-
थाना उचौलिया कस्बा निवासी प्रतिपल कौर पत्नी सतनाम सिंह के पति की मृत हो चुकी है मृतक की मां हरवंश कौर पत्नी रुढ़ सिंह ने अपनी समस्त चल अचल संपत्ति की वसीयत प्रतिपल कौर के बेटे राजविंदर सिंह के नाम कर दी।प्रतिपल कौर ने अपनी सास की सेवा की सांस की मृत के बाद मकान मय अन्य चीजों की देखरेख स्वयं करती है जिसकी चार नंनद है।जिनकी शादी करीब 35 साल पहले हो चुकी है मंनदीप कौर जो पुलिस विभाग नौकरी करती है और उसके बेटे नबतेज सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वह आये दिन अपनी भाभी प्रतिपल कौर व उसके पुत्र से रंजिश मानते हैं और मां बेटे को जान से मारने की धमकी देते हैं और दुकानो‌ व मकान आदि चीजों पर कब्जा करने की धमकी मंनदीप कौर देती है और साथ ही पुलिसिया रौब भी दिखाती है कहती हैं मैं पुलिस में हू और सारे संपति तो तेरे बेटे के नाम है वह मेरे नाम कर दे जिससे पीड़ित काफी भयभीत हैं। पीड़िता ने सीओ जिलाधिकारी लखीमपुर-खीरी पुलिस अधीक्षक लखीमपुर-खीरी सहित तमाम अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।आपको बता दें मंनदीप कौर पुलिस विभाग में है और बरेली में तैनात बताई जा रहि है जो कहती मैं गुंडों को लाकर कब्जा कर लूंगी पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती मैं खुद पुलिस में हूं पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *