December 22, 2024

सच्चाई की हुई जीत पुलिस अधीक्षक खीरी ने जांच कर साहाब लाल का निलंबन किया निरस्त

सच्चाई की हुई जीत पुलिस अधीक्षक खीरी ने जांच कर साहाब लाल का निलंबन किया निरस्त

षडयंत्र रच कर पुलिस अधीक्षक खीरी को गुमराह करना झूठी रिपोर्ट भेजने वालें कोतवाली प्रभारी पसगवां पर कार्यवाही कब

गर्वित मातृभूमि/पसगवां /खीरी/ उत्तर प्रदेश:- कोतवाली पसगवां की पुलिस चौकी जे0बी0गंज चौकी प्रभारी साहब लाल का निलंबन हुआ बापस सच्चाई की जीत हुई और बुराई की हार पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने दिनांक 3/12/2022 को षडयंत्र रच कर झूठी रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक खीरी को गुमराह कर झूंठी रिपोर्ट लगा कर एसपी खीरी को भेज दी थी जिसकी चर्चाओं का माहौल जनता के बीच बना था उसी झूंठी रिपोर्ट के कारण चौकी प्रभारी साहब लाल को निलंबित कर दिया गया था दिनांक 5/12/2022 को क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी द्वारा जांच की उoनि० साहबलाल का कोई दोष लापरवाही नहीं पाई गई फिर एसपी खीरी को जब सच्चाई का पता चला तो जांच की तो चौकी प्रभारी जे0 बी0 गंज साहब लाल का निलंबन निरस्त कर दिया है आज फिर एक सच्चाई की जीत हुई और चौकी प्रभारी साहब लाल का निलंबन बापस होते ही गोदी मीडिया चुप।

सवाल इस बात का है जब पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह एक जिम्मेदार होते हुये एक जिले के सक्षम अधिकरी पुलिस अधीक्षक खीरी को गुमराह कर षडयंत्र रच कर झूठी रिपोर्ट भेज दी थी जिससे सही काम करने वालों पर आरोप लगा दिये ओर निलबिंत करा दिया। जो अधिकारी को गुमराह कर सकता है वह गरीब महिला आम जनता को न्याय कैसे देता होगा बीते दिनों पसगवां क्षेत्र की दर्जनों घटनाएं हुई जिसमें रेप हत्याएं हुई उन गरीबों को न्याय से वंचित रखा गया अवैध वसूली की चर्चाओं का माहौल बना रहा पर न्याय की जगह शोषण किया गया झूठी रिपोर्ट देने के मामले उक्त प्रकरण मे भ्रामक मनगढ़ंत रिपोर्ट प्रेषित करने को लेकर प्रभारी निरीक्षक पसगवां निर्भय कुमार सिंह के विरुद्ध प्रारंभिक जांच का आदेश पुलिस अधीक्षक ने जांच कर निर्भय कुमार सिंह को दोषी पाया है झूठी रिपोर्ट भेजने को लेकर कार्यवाही होगी या नहीं। संदेह के घेरे मे है

पुलिस अधीक्षक खीरी ने जांच की निष्पक्ष।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *