अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस: जिला स्तरीय कार्यक्रम में विविध खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस: जिला स्तरीय कार्यक्रम में विविध खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 03 जनवरी के अवसर पर बीआरसी भवन मुंगेली में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के तीनों विकासखंड से दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रंगोली, मटका फोड़, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न खेल गतिविधि और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले दिव्यंाग बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक राकेश पात्रे, संजय यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत, डीएमसी कौशिक और जिला कार्यक्रम समन्वयक समावेशी शिक्षा प्रभारी ए. के.कश्यप उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए और उनके कल्याण के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को गणमान्य नागरिक श्री पात्रे ने भी संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजपूत ने शासन द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।