स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को किया गया समन्नित
स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को किया गया समन्नित
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के प्रांगण में अर्थशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव सिंह तथा अति विशिष्ट अतिथि अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ रामकुमार प्रसाद तथा महाविद्यालय के अन्य सहायक प्रोफ़ेसर शामिल रहे। साथ ही कार्यक्रम में स्नातकोत्तर के छात्र छात्राएं एवम् स्नातक के छात्र छात्राएं शामिल थे।
कार्यक्रम में P.G सत्र 2020-22 अर्थशास्त्र विभाग के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गई।
महाविद्यालय से सम्मान पाकर सभी छात्र छात्राएं गर्वाणवित एवम् उत्साहित महसूस कर रहे थे।