एनएसएस एवं रोको टोको के स्वयंसेवक ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनएसएस एवं रोको टोको के स्वयंसेवक ने चलाया स्वच्छता अभियान
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 05 दिसंबर 2022/ आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई के प्राचार्य श्री विनोद सोनी के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर उपस्थित प्राचार्य जी के द्वारा स्वच्छता अभियान के विषय में जानकारी देते हुए इस अभियान का आरंभ किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवम रोको टोको के स्वयंसेवक ने विद्यालय परिसर, हाट बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,चौंक चौराहों जैसे अलग अलग स्थानों में स्वच्छता अभियान किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूक किया।
इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्राचार्य श्री विनोद सोनी, डीएमसी श्री संतोष साकत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री रामसिंह राठौर, पंचायत सचिव श्री शिवनारायण सिंह, सरपंच श्री कविलासो सिंह, वार्ड पंच श्री तिलेश्वर राजवाड़े एवम दया सिंह शामिल रहे।