शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व रात्रिकालीन झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व रात्रिकालीन झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुन्द:- विधानसभा क्षेत्र ग्राम मानपुर में शनिवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व मूर्ति की गांव के विभिन्न मोहल्लों में ढोल-नंगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। उसके पश्चात मूर्ति को मंदिर परिसर में लाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया। पंडित द्वारा हवन-यज्ञ व अनुष्ठान संपन्न कराया गया। बाद में हुए भंडारे में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रात्रि कालीन झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू , भगवान शनि देव महाराज का पुजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि कामना किया |
इस मौके पर खुबी साहू, हरिश्चंद्र यादव, चन्द्रा कुमार, भुपेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, गुनेशवर,गोलू साहू, साहू, धनंजय साहू,तुका,गौतम, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।