December 23, 2024

कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के आवास हितग्राहियों के अधिकारों का कर रही हनन -बाबूलाल अग्रवाल

कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के आवास हितग्राहियों के अधिकारों का कर रही हनन -बाबूलाल अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के गरीब आदमी के अधिकारों का आंदोलन-रजनी त्रिपाठ

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के लिए भाजपा ने पंचायत स्तर पर आदोलन की रणनीति बनाई। भाजपा मंडल बिहारपुर की कार्यसमिति बैठक दूरस्थ क्षेत्र सपहा में भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य ,मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बैस की उपस्थिति में संपन्न हुई।वहीं मंडल भैयाथान की कार्यसमिति बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी,प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू,प्रभारी बलराम सोनी, सह प्रभारी दीपक गुप्ता,जिलाउपाध्यक्ष रामू गोस्वामी की उपस्थिति मे आयोजित की गई । भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत 06दिसंबर से 20 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है।भाजपा मंडलकार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का पैसा रोककर उनको उनके अधिकार से वंचित कर रही है। भूपेश सरकार ने प्रदेश के 8लाख परिवार का छिनने का काम किया है।उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के कारण न सिर्फ हितग्राहियों का नुकसान हुआ बल्कि आवास निर्माण न होने से प्रदेश में 10हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार धान खरीदी का ढ़िढोरा पीट रही है लेकिन धान खरीदी मे प्रति किलो चार रूपये के भुगतान के लिए किसानों को चार बार बैकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा कर रही है किसानों को वर्मीकम्पोस्ट के नाम पर मिट्टी व पत्थर बेचा जा रहा है। आम आदमी को बिजली बिल हाफ का सपना दिखाकर सुरक्षा निधि के नाम तीन से चार गुना बिजली बिल वसूला जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह आंदोलन छत्तीसगढ़ के गरीब आदमी के अधिकारों का आंदोलन है भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इस लड़ाई मे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। मंडल के सभी पंचायतों मे प्रभारी व वक्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से इस आंदोलन को सफल बनाने मे जुट जाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *