कांडी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
कांडी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा/कांडी:- दिनांक 5 दिसंबर 2022 सोमवार को गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी प्रखंड के घटहुआ, भीलमा,पखनहा, गोसांग में कांडी पुलिस ने गवाहों की सुरक्षा प्रशासन के पहली प्राथमिकता के तहत एक जागरूकता अभियान चलाई गई जिसमें थाना प्रभारी स्वामी रंजन ओझा ने लोगों को बताया कि अपने आसपास हो रही घटनाओं के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें जिससे भयमुक्त अपराधमुक्त गांव का निर्माण हो सके तथा अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाने में प्रशासन का सहयोग करे व किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी घटना होती है तो आप प्रशासन को बताएं ताकि पुलिस प्रशासन उसकी सुरक्षा कर सके
इस मौके उपस्थित कांडी प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडे, बीससूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ,बिपुल चौबे,अशोक प्रसाद,विनोद चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे